किशनगंज, अगस्त 30 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। भात गांव पंचायत के गलगलिया बाजार में शुक्रवार की शाम दो उचक्कों ने जेवर साफ करने के बहाने सीआईडी अफसर की पत्नी से सोने की चेन छीनकर फरार होने की वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपी बाइक से आए और यह कहते हुए घर में घुसे कि वे आभूषण की सफाई करते हैं। महिला ने उन्हें चेन साफ करने के लिए दी।लेकिन जब वह दूसरे काम में व्यस्त हो गईं। तब दोनो आरोपी मौके का फायदा उठाकर चेन लेकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया, पर बाइक सवार अपराधी पहले ही बाजार से निकल चुके थे। गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास कर रही है। इस क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में दूसरी बार ऐसी घटना हुई है।19 अगस्त को एक विद्यालय की शिक्षिक...