बोकारो, नवम्बर 14 -- चंद्रपुरा। डीवीसी सीटीपीएस के सीआईएसएफ प्रभारी बीआई लश्कर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सीआईएसएफ ने अहम भूमिका निभाई है। देशभर में अपनी तैनाती के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने उत्कृष्ट पेशेवरता, अनुशासन और संवेदनशीलता का परिचय दिया है जो बल के आदर्श वाक्य सुरक्षा और संरक्षा की सच्ची भावना को दर्शाता है। सीआईएसएफ की टीमों ने मतदान के सामान्य और संवेदनशील स्थलों पर सशक्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी, कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की और मतदान सामग्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...