सहरसा, फरवरी 15 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। सिहौल पंचायत से एक 19 वर्षीय लड़की के गायब होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने इस घटना के बाद शुक्रवार को बिहरा थाना पहुंचकर पुलिस को आवेदन देते हुये बताया कि मेरी बड़ी पुत्री अपने छोटी बहन को इण्टर की परीक्षा सहरसा में दिला रही थी। गुरुवार को वह परीक्षा दिलाकर घर आई और लगभग तीन बजे वह घर से गायब हो गई। वह अपने साथ घर में रखे जेवरात, दस हजार नगदी, आधार कार्ड सहित अपना सभी कागजात भी लेकर चली गई। पीड़ित घरवालों ने बताया कि वे लोग गुरुवार की शाम से ही जगह-जगह खोजबीन किया लेकिन कहीं भी अता पता नहीं चल सका। पीड़ित घरवालों ने बिहरा थाना पुलिस से अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग की है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा मामले की छानबीन कर समुच...