बरेली, जनवरी 20 -- दुनका, संवाददाता। सोमवार रात में चोरों ने गांव सीहोर में धावा बोल दिया। चोर धर्मपाल के बंद घर में दीवार कूदकर घुस गए। चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर संदूक और अलमारी से 10000 रुपये, सोने का मंगलसूत्र, कंठी, चांदी के खड़ुआ, चार कैंधनी ,बिछुआ और बच्चों की गुल्लक तोड़कर रुपये चोरी कर लिए । मंगलवार की सुबह धर्मपाल की मां ओमवती घर के झाड़ू लगाने पहुंचीं तो कमरे का ताला टूटा देखकर उन्होंने धर्मपाल को चोरी की सूचना दी। धर्मपाल की पत्नी रेखा का 15 दिन पहले ऑपरेशन हुआ है। इधर, चोरों ने राजकुमार के घर में घुस कर सोने का हार, कुंडल, अंगूठी आदि चोरी कर लिया। राजकुमार हिमाचल में काम करते हैं। छत्रपाल के घर के पास खड़े युवक को उनके भाई ने शक होने पर पकड़ लिया। उन्होंने युवक को पुलिस को सौंप दिया। चौकी इंचार्ज हल्दी कला ने बताया एक युवक ...