गिरडीह, अप्रैल 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सिहोडीह निवासी व छात्र पिछले 11 दिनों से लापता है। लापता छात्र सत्यम कुमार तिवारी पिता स्व. कन्हैया तिवारी है। उसकी उम्र लगभग 12 वर्ष है। वह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में पांचवी कक्षा का छात्र है। उसकी मां कलावती देवी उर्फ मुन्नी ने बताया कि लड़के को उसकी वार्षिक परीक्षा का अंक प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। तब उसकी मां ने उसे कहा कि मैं तुम्हारे साथ विद्यालय जाकर शिक्षकों से बात करूंगी। यह कहकर वह स्नान करने चली गई। इसी बीच सत्यम कुमार अपने घर को छोड़कर कहीं चला गया। शाम को जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका कहीं पता नहीं चला। बाद में उन्होंने मुफस्सिल थाना गिरिडीह में उसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखवायी है। सत्यम का 11 दिन में कुछ पता नहीं चलने पर उसके घर वाले काफी परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस...