लोहरदगा, जुलाई 23 -- लोहरदगा, संवाददाता। उर्सुलाइन बालिका मिडिल स्कूल, लोहरदगा की सेवानिवृत शिक्षिका सिस्टर पायस सोय ओएसयू का निधन 21 जुलाई की मध्यरात्रि 12:20 में हो गया। वह 87 वर्ष की थीं। वह दिसम्बर 2024 में दाहिने पैर में फ्रैक्चर होने के कारण इलाजरत थीं। 22 जुलाई को उर्सुलाइन कान्वेंट स्थित कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन से पूरे उर्सुलाइन समाज में शोक की लहर फैल गई। उनके अंतिम संस्कार में उर्सुलाइन धर्म समाज की प्रोविंशियल डा सि ईम जस्टिना रोमोल्ड, उनकी सलाहकारिणी सि जयन्ती केरकेट्टा, सि बेला लकड़ा, उर्सुलाइन धर्मबहनें, अन्य धर्मसमाज की धर्मबहनें, परिवार के प्रियजन और स्थानीय विश्वासीगण बड़ी संख्या में शामिल हुए। धर्मविधि के मुख्य अनुष्ठाता फा शिशिर सुरीन की अगुवाई में सम्पन्न हुआ। स्व सि पायस अपने कर्तव्य के प्र...