संभल, नवम्बर 2 -- संभल। कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को इस वर्ष भव्य और दिव्य स्वरूप देने की दिशा में जिला पंचायत ने विशेष पहल की है। सिसौना डांडा पर नैमिषारण्य तीर्थ सिद्ध समाधि बाबा क्षेमनाथ धाम का विशाल संतसमागम शिविर स्थापित किया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक आकर्षण का केंद्र बनेगा। शिविर में संतों का सान्निध्य, धर्मग्रंथों का पाठ, आध्यात्मिक विचार-विमर्श और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालुओं को अध्यात्म और भक्ति का अनोखा अनुभव प्राप्त होगा। धाम के महंत बाल योगी दीनानाथ जी महाराज ने बताया कि देवउत्थान एकादशी के पावन अवसर पर शिविर में विधिवत धर्मध्वजा स्थापना कर शिविर का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में बाबा की पावन धूनी, संत-महात्माओं की प्रवचन श्रंखला, धर्मग्रंथ पाठ और संभल की 24 कोसीय मासिक परिक्रम...