सीवान, फरवरी 25 -- सिसवन। थाना क्षेत्र के सिसवन सीवान मुख्य सड़क पर रविवार की संध्या एक बोलेरो पलट जाने से बोलेरो में सवार चार लोग घायल हो गए। जबकि बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गयी। मिली जनकारी के अनुसार, सिसवन के तरफ से बोलेरो चैनपुर की तरफ बरात लेकर जा रही थी। तभी घुरघाट ब्रम्ह स्थान के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बोलेरो चालक और उसपर सवार तीन लोग गाड़ी छोड़ फरार हो गए।स्थानीय लोगों ने पलटी बोलेरो को सीधा कर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...