सीवान, अगस्त 2 -- सिसवन। चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर - छपरा मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक खाली ट्रक पलट गया। हालांकि, ट्रक पलटने से कोई घायल नहीं हुआ। मगर चालक को हल्की चोट लगी है। चालक ट्रक पलटने से पहले ही ट्रक से कूद गया। नीतीश का क्लीनिक में इलाज कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चैनपुर की ओर से छपरा की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था। इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...