सीवान, अक्टूबर 3 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र में नवरात्रि की अष्टमी तिथि के अवसर पर विभिन्न जगहों पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों ने कन्याओं को भोजन कराया और उन्हें उपहार दिए। अष्टमी के दिन 2 से 10 वर्ष की आयु की कन्याओं की पूजा की जाती है, जिन्हें देवी दुर्गा का रूप माना जाता है।धार्मिक मान्यता है कि कन्या पूजन करने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन कन्याओं को हलवा, पूरी और चना खिलाया जाता है और उन्हें दक्षिणा दी जाती है। सिसवन प्रखंड क्षेत्र में कन्या पूजन के आयोजन से लोगों में उत्साह और भक्ति का माहौल है। विभिन्न जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। कन्या पूजन के दौरान लोगों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया।

हि...