सीवान, सितम्बर 25 -- सिसवन। थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता सीओ पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल में मूर्ति रखने वाले सभी लोग पंडाल में मूर्ति रखने को लेकर लाइसेंस ले ले। पूजा व मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही पंडाल बनाने में लाइट जलाने में नए तार का इस्तेमाल करें। ऐसी कोई हरकत नही करे जिससे किसी अन्य व्यक्ति को असहज महसूस हो। इस मौके पर थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार, बीडीओ राजेश कुमार, मुखिया मुन्ना पासवान, सरपंच पति लोहा सिंह, रिंकू उपाध्याय, प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...