गुमला, फरवरी 16 -- सिसई प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड निवासी 20 वर्षीय अंकित महतो ने अपने घर में पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार दोपहर की है। उस समय उसकी मां रीता देवी और बहन खेत में काम करने गई थीं। अंकित घर में अकेला था। शाम करीब चार बजे जब वे घर लौटे,तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे संदेह हुआ। आस-पास के ग्रामीणों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया,तो देखा गया कि अंकित पंखे से लटका हुआ है। परिजनों के अनुसार अंकित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। सूचना मिलते ही सिसई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया। मृतक की मां रीता देवी ने सिसई थाना में यूडी केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...