गुमला, दिसम्बर 9 -- गुमला। सिसई थाना क्षेत्र के महुआडीपा के पास मंगलवार अपराहन करीब चार बजे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में सिसई महादेव चेगरी निवासी मनीष साहू,बादल उरांव और सोमरा उरांव शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सिसई ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त एक बाइक में सवार होकर गुमला की ओर आ रहे थे। इसी दौरान महुआडीपा के समीप सड़क पर अचानक एक बैल दौड़ गया। जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...