गुमला, अप्रैल 7 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड क्षेत्र में राम नवमी का महापर्व बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। केंद्रीय महावीर मंडल सिसई की ओर से शिव मंदिर, थाना रोड से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो सिसई बस्ती, छारदा रोड, कॉलेज रोड होते हुए सताशीली मैदान पहुंची। यहां प्रखंड के सभी 38 अखाड़ों के रामभक्तों ने एक साथ झंडा मिलान किया।इसके उपरांत प्रखंड प्रशासन की अगुवाई में शोभायात्रा मेन रोड होते हुए हनुमान मंदिर, कुम्हार मोड़ और रेफरल अस्पताल के समीप पहुंची, जहां खेत में पारंपरिक तमाशा प्रदर्शन के साथ यात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान और जामवंत सहित अन्य किरदारों की वेशभूषा में श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बने रहे। इस भव्य आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।इस द...