गुमला, नवम्बर 14 -- गुमला। जिले में अवैध खनन और अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार देर शाम सिसई थाना क्षेत्र में चलाए गए औचक अभियान में एक हाईवा वाहन को 550 घनफीट अवैध बालू के साथ जब्त किया गया। जिला खनन पदाधिकारी और खान निरीक्षक की संयुक्त टीम ने लकेया स्थित सिसईञ बसिया रोड पर यह कार्रवाई की। टीम द्वारा की गई छापामारी के दौरान एक हाईवा को बसिया की ओर जाते हुए दिखाई दिया। रोकने का संकेत देने पर चालक वाहन खड़ा कर मौके से फरार हो गया। पीछा करने के बावजूद उसे पकड़ा नहीं जा सका। जांच में वाहन पर बालू परिवहन से संबंधित कोई वैध चालान उपलब्ध नहीं मिला। घटना में संलिप्त हाईवा के चालक और उसके मालिक विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...