गुमला, अगस्त 2 -- सिसई प्रतिनिधि सिसई थाना क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी 22 वर्षीय किशुन उरांव ने शनिवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सिसई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।मृतक की मां रोपनी देवी ने बताया कि वह सुबह खेत में धान रोपने गई थीं। वापस लौटने पर घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांकने पर देखा कि किशुन छत के पाइप से रस्सी के सहारे लटका हुआ है। दरवाजा तोड़कर बेटे को बाहर निकाला गया और सिसई रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार किशुन पिछले कई वर्षों से गोवा में मजदूरी करता था और एक माह पूर्व ही घर लौटा था। वह घर लौटने के बाद नशे का आदी हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...