गुमला, नवम्बर 15 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड क्षेत्र के जैरा,करकरी और आताकोरा पंचायतों के चिलम टोंगरी में पड़हा जतरा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी परंपरा के अनुसार पहान-पुजार द्वारा पूजा-अर्चना से हुई। जिसमें ग्रामवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की गई। जतरा में सांसद सुखदेव भगत चिलम टोंगरी-आतकोरा जतरा में तथा विधायक जिगा सुसारन होरो जैरा जतरा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पड़हा जतरा हमारी पूर्वजों की धरोहर है। यह केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं,बल्कि आदिवासी समाज की संस्कृति,परंपरा और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है।नेताओं ने कहा कि जतरा में अपनों से मिलने-जुलने, मेहमानों को गोतिया बुलाने और पारिवारिक रिश्तों को मजबूत करने की पुरानी परंपरा आज भी जीवित है। इससे आपसी दूरी कम होती है और सम...