गुमला, जून 24 -- सिसई, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन की पहल पर सोमवार को सिसई व भरनो प्रखंड क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा जांच अभियान चलाया गया। इसी कड़ी में सिसई प्रखंड के अंजली स्वीट्स,होटल कृष्णा,शिव शक्ति स्वीट्स,न्यू भारत बेकरी,रानी किराना स्टोर,पूजा स्टोर,राहुल राम,राहुल कुमार सिंह,अनीता देवी व अमर होटल की जांच की गयी। एफएसएसएआई के मानकों की अनदेखी व साफ-सफाई में कोताही को लेकर अंजली स्वीट्स को दस हजार,होटल कृष्णा को तीन हजार,शिव शक्ति स्वीट्स को दो हजार व न्यू भारत बेकरी को दस हजार रूपया का जुर्माना लगाया गया। मादक पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई में कोटपा एक्ट के तहत रानी किराना स्टोर,राहुल राम व अनीता देवी को पांच सौ रूपये का फाइन किया गया। खाद्य सुरक्षा के तहत अंजली स्वीट्स के रसगुल्ला,होटल कृष्णा के पनीर,शिव शक्ति स्वीट्स व अमर होटल के कलाकंद ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.