प्रयागराज, फरवरी 16 -- प्रयागराज। जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सात दिनी सिविल सेवा ओरिएंटेशन कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. प्रशांत कुमार घोष ने सिविल सेवाओं की तैयारी करने के विभिन्न आयामों से प्रतिभागियों को परिचित कराया। उन्होंने प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया। वर्कशॉप मॉक टेस्ट में पहले तीन स्थानों पर आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. रमा गुप्ता, डॉ. फातिमा नूरी, डॉ. रीना यादव, प्रो. शिखा दीक्षित, प्रो. काजल देब, प्रो. अर्चना पॉल, प्रो. अंशुमाला मिश्रा, प्रो. नीलिमा मिश्रा, डॉ. आशीष मिश्र, डॉ.अनुज कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...