धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) की किल्लत गहराती जा रही है। अस्पताल के एआरवी सेंटर में सिर्फ 400 वाइल वैक्सीन शेष है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने सिविल सर्जन कार्यालय से मदद मांगनी पड़ी। वहां से 100 वाइल वैक्सीन उपलब्ध करायी गई। इस प्रकार कुल 500 वाइल का स्टॉक बचा है। इससे मुश्किल से एक सप्ताह तक ही मरीजों इसका निशुल्क लाभ मिल सकेगा। बता दें कि अस्पताल में एआरवी लगाने वाला सिरिंज पहले ही समाप्त हो चुका है। मरीजों को इसे बाहर से खरीदना पड़ रहा है। तब उन्हें एआरवी लगती है। इसके अलावा ह्यूमन रैबीज इम्यून ग्लोब्युलिन (एचआरआईजी) इंजेक्शन भी पिछले छह-सात दिनों से नहीं है। मरीज मजबूरी में इसे बाहर की दवा दुकानों से 600 से 700 रुपये में खरीद रहे हैं। अब ए...