पलामू, दिसम्बर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम जागरूकता रथ सोमवार को पलामू के विभिन्न गांव के लिए रवाना किया गया। सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने सोमवार की सुबह में डीआरसीएचओ डॉ अवधेश सिंह के साथ जागरूकता रथ को रवाना किया। यह जागरूकता रथ पलामू के सभी गांवों में जाकर लोगों को टीबी से बचाव और बीमारी का संपूर्ण इलाज कराने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा। पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया जा हा है। यह रथ पलामू के सभी गांवों में जाकर लोगों को टीबी से बचाव और मरीजों के सम्पूर्ण ईलाज से संबंधित जागरूक करेगी ताकि इलाज के प्रति उदासीनता बरत रहे लोगों को प्रेरित किया जा सके। डीआरसीएचओ डॉ अवधेश सिंह ने भी ...