साहिबगंज, जनवरी 28 -- बोरियो। सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरियो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सीएस ने ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष,उपस्थिति पंजी एवं सीएचसी की साफ -सफाई आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने सभी पारा मेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया। मौके पर डॉ. विवेक भारती, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. पंकज कुमार , बीपीएम बिष्णु कुमार भगत, लिपिक गीता कुमारी , बीएएम सुमन कुमारी, एलटी मिठू कुमार, सुमन भारती, फार्मासिस्ट मनीष कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...