पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने मच्छट्टा अमौर एपीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मच्छटा एपीएचसी परिसर में पंचायत सरकार भवन बनने के संदर्भ में जानकारी मिली। उन्होंने इस पर आश्चर्य जताया है। उन्होंने इसे लेकर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए एक पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेख किया है की उक्त परिसर में यदि पंचायत भवन का निर्माण होता है तो अस्पताल के कार्य में बाधा उत्पन्न होगी। उन्होंने यह भी सूचित किया कि इस अस्पताल परिसर में प्रसव का कार्य भी होता है। पंचायत सरकार भवन बनने से अस्पताल के सामने का परिसर का अतिक्रमण हो जायेगा, जिससे की अस्पताल के कामकाज में बाधा उत्पन्न उत्पन्न होगी। साथ ही अस्पताल परिसर में चिकित्सा पदाधिकारी का आवास भी अवस्थित है। इसके तोड़ने से कर्मचारिय...