हजारीबाग, जुलाई 11 -- हजारीबाग । डॉ. अशोक कुमार ने गुरुवार को सदर हॉस्पिटल का सिविल सर्जन का पदभार ग्रहण किया। मौके पर डॉ. राहुल सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सिविल सर्जन का स्वागत किया । पदभार ग्रहण करने के बाद सिविल सर्जन ने कहा कि वे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और जनोपयोगी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पताल तक की सुविधाओं को और बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...