पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार सुबह कार्यालय खुलने के बाद से बत्ती गुल हो गयी। इससे कार्यालय में निमित्त आधे दर्जन से अधिक कार्य बाधित रहे। यहां दिन भर कर्मियों में बेचैनी रही। यहां से होने वाले कार्य में दिव्यांग सर्टिफिकेट और कार्यालय कंप्यूटरीकृत कार्य समेत अन्य सभी तरह के कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया। सिविल सर्जन कार्यालय के ऊपर चल रहे एसीएमओ कार्यालय से जुड़े आधे दर्जन से अधिक कार्य नहीं हुए। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि बिजली विभाग को इस संबंध में जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय में बिजली नहीं होने से सरकारी कामकाज बाधित है। इसके विकल्प की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...