देवरिया, नवम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में युवाओं का गैंग लगातार सक्रिय है। शहर के सिविल लाइंस रोड पर स्टंट कर रहे इगल गैंग के तीन सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। देर शाम तक पुलिस पूछताछ कर रही थी। जिले में इगल, 307 समेत विभिन्न नामों से युवाओं के गैंग संचालित होते हैं। बकायदा यह युवाओं का एक वाट्सएप ग्रुप है, एक मैसेज डालने पर यह चंद मिनट में एकत्रित हो जाते हैं। बुधवार को शहर के सिविल लाइंस रोड पर शाही कटरा के समीप तीन युवक बाइक से स्टंट कर रहे थे। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला कि तीनों इगल गैंग के सदस्य हैं। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्टंट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...