प्रयागराज, अप्रैल 14 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस इलाके के एक अपार्टमेंट में चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण के साथ लाखों रुपये की नकदी पार कर दी। पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सिविल लाइंस के साईंधाम अपार्टमेंट निवासी अमित कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 अप्रैल को परिवार के साथ लखनऊ गए थे। सोसाइटी की देखभाल करने वाले राजीव सिंह ने फोन कर उन्हें जानकारी दी की आप के फ्लैट का ताला टूटा है। जब छोटे भाई को फ्लैट पर भेजा तो कमरे में रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामना बिखरा हुआ था। आरोप है कि आलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण समेत 1.5 लाख रुपये और एक एप्पल की स्मार्ट घड़ी चोरी कर ले गए हैं। सिविल लाइंस पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही ...