प्रयागराज, नवम्बर 13 -- सिविल लाइंस थाना के समीप सड़क किनारे खड़ी कार में गुरुवार की सुबह संदिग्ध हालात में आग लग गई। लपटें देखकर खलबली मच गई। फायर ब्रिगेड ने अथक प्रयास से कार में लगी आग को बुझाया। इससे समीप बस व अन्य खड़े वाहन आग की चपेट में आने बच गए। सिविल लाइंस थाना परिसर में जगह की कमी की वजह से पुलिस की ओर से पकड़ी गई अधिकांश गाड़ियां सड़क किनारे ही खड़ी कराई गई हैं। यहां कई माह से वाहन खड़े हैं। इन्हीं वाहनों के बीच खड़ी कार में गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे अचानक आग लग गई। सिविल लाइंस पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। किसी नशेड़ी किस्म के व्यक्ति के जलती सिगरेट अथवा बीड़ी फेंकने से आग लगने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...