प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस स्थित बीएसएनएल कार्यालय के सामने खड़ी कार का शीशा खोलकर 6.30 लाख रुपये नकद और मोबाइल फोन चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित बीएसएनएल कार्यालय में मोबाइल का बिल भरने के लिए गया था। पुलिस एफआईआर दर्जकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है। एनके मुखर्जी रोड निवासी संजय सिंह परिहार की तहरीर के अनुसार, 16 जून को अपने लैंडलाइन फोन का बिल एवं इंटरनेट के संबंध में शिकायत को लेकर बीएसएनएल कार्यालय गए थे। उन्होंने अपनी कार कार्यालय के पास ही सड़क किनारे खड़ी कर दी थी। कार के अंदर बैग में 6.30 लाख रुपये, मोबाइल और चेकबुक रखी थी। जब वह बीएसएनएल कार्यालय से लौटे, तो कार का शीशा खुला था। कार की पिछली सीट पर रखा बैग गायब था। उन्होंने आसपास के दुकानों से पूछताछ की, लेक...