रामपुर, जनवरी 3 -- सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित मालगोदाम तिराहे पर एक शव पड़ा मिला। अज्ञात शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया।लेकिन,शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिविल लाइंस थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी बीमारी से ग्रसित था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...