लखनऊ, सितम्बर 14 -- फोटो--- अफसरों की बिना अनुमति के काम कर रहे कर्मचारी अफसरों को नहीं दिखते बाहरी और रिटायर कर्मचारी लखनऊ, संवाददाता। विपुल शर्मा सिविल अस्पताल में बाहरी व्यक्ति और रिटायर कर्मचारी काम कर रहे हैं। इनको अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई वेतन भी नहीं मिलता। रोजाना ओपीडी काउंटर पर बैठते हैं। बाहरी व्यक्ति महिला वार्ड में खून नमूने से लेकर मरीजों की फाइलें आदि ले जाते हैं। सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल ने कहा कि जांच कराकर एफआईआर दर्ज कराएंगे। सिविल के महिला वार्ड में सुनील नाम का बाहरी व्यक्ति बिना नियुक्ति के रोजाना काम करता है। वार्ड में तैनात नर्सों से मरीजों की फाइलें, खून के जांच सैंपल कलेक्ट करता है। यह भी आरोप है कि एक महिला सफाई कर्मचारी ने अपने स्थान पर सुनील को तैनात कर रखा है। कुछ पैसे उसे दिए जाते हैं। जानकारी होने के बाव...