लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, संवाददाता। ओपीडी में पहुंचे एक मरीज ने सिविल के कर्मचारी (डीआरए) को थप्पड़ जड़ दिए। बचाव में कर्मचारी ने भी हाथापाई की तो मरीज की नाक से खून निकलने लगा। इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। सभी कर्मचारी एकजुट हो गए। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष को शांत करा दिया। बाद में कर्मचारी और मरीज की ओर से एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है। सिविल की ओपीडी में डार्क रूम असिस्टेंट (डीआरए) भानू की ड्यूटी अल्ट्रासाउंड के मरीजों की डिटेल भरने, उन्हें आगे की तारीख देने की लगी थी। भानू कुर्सी पर बैठकर एक मरीज को अल्ट्रासाउंड की तारीख दे रहे थे। तभी काउंटर पर खड़े दूसरे मरीज ने खुद को अल्ट्रासाउंड देने की तारीख जल्द देने को कहा। भानू ने उनसे रुकने को कहा। इतने पर वह मरीज भड़क गया। मरीज काउंटर से सीधे पीछे के रास्ते से एक महिला क...