गुड़गांव, मई 30 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में शनिवार को गुरुग्राम जिले में ऑपरेशन शील्ड के अंतर्गत एक चिन्हित सैन्य क्षेत्र में व्यापक सिविल डिफेंस की एक्सरसाइज होगी। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में सैन्य ठिकानों तक राहत एवं बचाव दलों की शीघ्र और सुरक्षित पहुँच सुनिश्चित करना है। डीसी अजय कुमार ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसमें जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन सेवा और अन्य संबद्ध एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे। डीसी ने सभी संबंधित विभागों को पूर्व निर्देश जारी करते हुए सिविल डिफेंस की अभ्यास को यथासंभव वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप संचालित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 31 मई को ...