रुडकी, अगस्त 28 -- सिविल अस्पताल में गुरुवार को डिजिटल एक्स-रे नहीं हो पाए। ऐसे में करीब 75 मरीजों को बिना एक्स-रे कराए ही वापस लौटना पड़ा। सिविल अस्पताल रुड़की के ट्रामा सेंटर में लगे डिजिटल एक्स-रे की मेन लाइन में गुरुवार को सुबह अचानक फाल्ट आ गया। सिविल अस्पताल रुड़की के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि डिजिटल एक्स-रे की लाइन में फाल्ट आने से एक्स-रे नहीं हो पाए हैं। लाइन को ठीक कराया जा रहा है। इसके बाद एक्स-रे शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...