मेरठ, अक्टूबर 16 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर सिवाया टोल प्लाजा पर बुधवार दोपहर अचानक एक कार में आग लग गई। इस पर चालक ने कार से कूदकर जान बचाई और टोल कर्मचारियों को जानकारी देते हुए मदद मांगी। टोल कर्मचारी कुछ कर पाते उससे पूर्व ही कार जल उठी। टोल कर्मचारियों ने फायर सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। मुजफ्फरनगर के खतौली जैन नगर निवासी संजीव कुमार कार से मोदीपुरम की अक्षरधाम कालोनी में अपनी बहन के पास जा रहा था। सिवाया टोल प्लाजा पर पहुंचने पर अचानक कार के आगे के हिस्से से धुआं निकलने लगा। फिर धुआं आग में बदल गया। आग देख कार से कूदकर उसने अपनी जान बचाई। इसके बाद वह टोलकर्मियों के पास पहुंचा और मदद मांगी। टोलकर्मी मौ...