बोकारो, जून 19 -- मंगलवार को देर रात सिवनडीह मदरसा के समीप गेहूं लदा ट्रक पलट गया। ट्रक संख्या जेएच 10बीए 0800 आईटीआई मोड़ की ओर से बालीडीह की ओर जा रही थी। ट्रक पलटने से गेहूं की कई बोरियां बाहर गिर गई। जो बारिश में भींगने लगी। ट्रक के ड्राईवर ने बताया कि ठोकर के समीप अचानक नियंत्रण खराब हो गया। जिससे ट्रक पलट गया। इस दौरान सड़क पर गेहूं पसरने से गुजरने वाले लोगो को परेशानी का भी सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगो के मदद से गेहूं के उपर तिरपाल डाला गया। ताकि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर गिरा गेहूं खराब होने से बचाया जा सके। दिन में अन्य ट्रक पर लोड कर गेहूं की बारियों को ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...