मेरठ, अप्रैल 28 -- मेरठ। एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में चल रहे 53वीं उत्तर प्रदेश ब्रिज टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में अंतिम दिन टीम इवेंट के मुकाबले खेले गए। सिल्वर लीग में एलेक्जेंडर क्लब ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए खिताब अपने नाम किया। सुपर लीग में गंगा गोमती ने पहला स्थान प्राप्त किया। पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सुपर में पहला स्थान प्राप्त करने वाली टीम गंगा गोमती में भाग लेने वाले अमिताभ तायल, एके सिन्हा, बीएन रस्तोगी और सुशील अग्रवाल को सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर ग्लैडिएटर्स टीम, तीसरे नंबर पर जौहरी क्लब, चौथे नंबर पर रोहित रैपर्स, पांचवें नंबर पर अलेक्जेंडर ब्लू और छठे नंबर पर दून वैली रही। वहीं, सिल्वर लीग में एलेक्जेंडर रेड को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। ...