सहारनपुर, जुलाई 1 -- नागल/गागलहेड़ी। हाल ही में आयोजित कराटे इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर लौटे नागल अहीर निवासी आयुष यादव का फूलमाला व ढोल बाजे के साथ स्वागत किया। आयुष यादव ने बताया कि उसे भारतीय सेना कोटे से इंटरनेशनल चैंपियनशिप में खेलने का अवसर मिला। पांच देशों के साथ हुए मुकाबले में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर गर्व की अनुभूति हुई है। इस दौरान मनोज कुमार, जसवीर यादव, दीपक यादव, कृष्णलाल यादव, अलका यादव, विक्रम यादव, विकास यादव, सुशील यादव, विक्रांत यादव, सोमप्रकाश, सतपाल सिंह, यशपाल सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...