रांची, दिसम्बर 10 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली राजबाड़ी परिसर में मंगलवार देर शाम सिल्ली राजवाड़ी एवं हरे कृष्ण नाम हट्ट संघ सिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में भव्य भागवत कथा का आयोजन किया गया। नगर संकीर्तन, भजन, कीर्तन और आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिससे पूरा इलाका हरे कृष्ण महामंत्र की गूंज से भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इस्कॉन त्रिदंडी संन्यासी, दीक्षा गुरु एवं नामहट्ट के झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और उड़ीसा के मुख्य क्षेत्रीय निर्देशक श्रीमद गौरांग प्रेम स्वामी महाराज तथा इस्कॉन के झारखंड, पुरुलिया और बांकुड़ा के प्रचारक श्रीवास चरण दास शामिल हुए। भागवत कथा का वाचन करते हुए स्वामी महाराज ने भगवान के 24 अवतारों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण पूर्ण पुरुषोत्तम हैं और जीव उनके अंश होने के नाते उनका स...