रांची, जून 24 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों की संयुक्त बैठक तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस बैठक में स्कूल के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने, छात्राओं के समग्र विकास तथा विद्यालय के बुनियादी ढांचे के सुधार को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सम्मान समारोह के दौरान मैट्रिक परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टॉप 10 छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी और प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीणा चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही मानव का सबसे बड़ा हथियार है, जो गरीबी और अशिक्षा को दूर कर समाज को दिशा दे सकता है। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के शि...