रांची, मई 30 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड अंतर्गत कुटाम निवासी जियाउल अंसारी के पुत्र 14 वर्षीय आशिक अंसारी को गुरुवार देर शाम घर पर कैरेत सांप ने डस लिया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। धीरे-धीरे उसकी हालत और बिगड़ती जा रही थी। इसके बाद गांव के अफरोज आलम ने इसकी सूचना सिल्ली के पूर्व विधायक को दी। पूर्व विधायक सुदेश कुमार महतो ने रिम्स जाने की सलाह देते हुए आजसू रिम्स प्रभारी शादाब सल्लू को बेहतर इलाज प्रबंध का निर्देश दिया। जहां सल्लू के प्रयास एवं रिम्स के चिकित्सकों की तत्परता से अब आशिक अंसारी खतरे से बाहर है। आशिक के परिजनों ने सुदेश कुमार महतो एवं सल्लू के प्रति आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...