रांची, फरवरी 16 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पोगड़ा गांव स्थित एक कुएं से 62 वर्षीय वृद्धा वैशाखी देवी का शव ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर दो बजे निकाला। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दे दी थी। हालांकि पुलिस के आने से पहले ही परिजनों ने ही शव निकालकर दफना दिया। वृद्धा के पुत्र गोविंद लोहरा ने बताया कि मां पिछले तीन दिनों से घर से लापता थी। थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि वृद्धा कैसे कुएं में गिरी इसका पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...