रांची, जून 29 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के कलवाडीह स्थित मदरसा में रविवार को सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की बैठक मोहम्मद चांद हुसैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बड़ा मुरी के तिनों अखाड़ा, सुलुमजुड़ी, लेंगहातु, छोटा मुरी एवं कोलवाडीह के लोग शामिल हुए। बैठक में छह जुलाई को दिन के दो बजे मुरी भिखारी चौक से शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। जुलूस भिखारी चौक से बड़ा मुरी सिल्ली मेन रोड, बड़ा मुरी बजार, रेलवे बजार होते हुए छोटा मुरी पहाड़ी मुहल्ले के समीप स्थित अखाड़े तक पहुंचेगी। जहां सभी अखाड़ा के खिलाड़ी अपना करतब दिखाएंगे। बैठक में इस मौके पर मोहम्मद फारुख, मो मंजूर आलम, अमानुल्लाह, मो असर, मो मजिद, मो नसिम, मो नईम, मो जसिम, फारुख आलम, मो मंजूर अली, मो फिरोज, मो याकुब समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...