रांची, जनवरी 23 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के सुंदर कुंज लॉज में वरिष्ठ नागरिक संघ के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रतन लाल महतो ने की। कार्यक्रम उपस्थित वरिष्ठ नागरिक संघ के संयोजक नरेश चंद्र कार्जी ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस 24 साल की उम्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस से जुड़ गए थे। राजनीति में कुछ वर्ष सक्रिय रहने के बाद पार्टी से अलग हो कर उन्होंने आजाद हिद फौज का गठन किया। सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचारों से प्रभावित होकर कई युवा आजाद हिद फौज में शामिल हुए और देश की आजादी में अपना योगदान दिया। नेता जी के विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम से पूर्व सभी सदस्यों ने नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर निर्मल चंद्र साहू, नागेंद्र ना...