रांची, जुलाई 7 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण प्रखंड के कोका लगाम निवासी ठाकुर लोहार का घर पूरी तरह से ढह गया है। इससे उनके परिवार के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। परिवार के लोगों को रहने के लिए बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। घटना की सूचना पाकर भाजपा के सिल्ली मंडल अध्यक्ष एवं पतराहातु मंडल अध्यक्ष सोमवार को गांव पहुंचे एवं पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली एवं अंचलाधिकारी से बात कर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। वहीं मंडल अध्यक्षों ने कहा कि क्षेत्र में बारिश के कारण कई लोगों का घर ढह गया है। जिन्हें राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...