रांची, अगस्त 8 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। ऑपरेशन नार्कोस के तहत रेलवे सुरक्षा बल मुरी ने अल्लापुजा धनबाद एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13351) से लगभग 18.3 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त गांजा की कीमत लगभग एक लाख 83 हजार रुपये आंकी गई है। जानकारी के अनुसार, ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी कर रहे सहायक अवर निरीक्षक लादुरा सवैयान अपने अन्य तीन पुलिस जवानों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान अल्लापुजा धनबाद एक्सप्रेस मुरी स्टेशन पर रुकी, जांच के दौरान कोच संख्या एस-3 के दरवाजे पर दो लावारिस बैग संदिग्ध अवस्था में पड़े पाए गए। संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्रेन में सवार यात्रियों और ट्रेन से उतरनेवालों यात्रियों से भी पूछताछ की, परंतु किसी ने बैग से संबंधित जानकारियां नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों बैग से गांजा बरामद किया। इसकी जानकारी आरपीएफ के सहायक सुर...