रांची, अप्रैल 25 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली पुलिस ने गुरुवार के देर रात गश्ती के दौरान सिल्ली अनगड़ा थाना क्षेत्र के जरवाडीह के समीप अवैध बालू लदा मिनी हाइवा को पकड़ कर थाना परिसर में रखा गया है। वहीं चालक भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि करियाडीह से मुरहू के जंगल रास्ते से रांची की ओर जा रहा था, तभी इसे पकड़ा गया। इसकी सूचना खनन विभाग को दे दी गई है। वाहन मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...