बेगुसराय, जनवरी 30 -- बीहट। निज संवाददाता। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय केशावे में गुरूवार को टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) मेला का आयोजन किया गया। मेला का उदघाटन पीटीईसी विष्णुपुर की प्राचार्या डा. निरूपमा भारती, व्याख्याता मधुरिमा मेहता, प्रखंड साधनसेवी द्वारिकालाल, मुखिया गोपाल कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक गणेश शंकर, किसानश्री राजनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम चन्द्रशेखर कुमार ने की। संकुल स्तरीय टीएलएम मेला में मध्य विद्यालय केशावे की सिल्की कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया। कन्या मध्य विद्यालय केशावे की कविता कुमारी दूसरे तथा मध्य विद्यालय सिसवा के नवल पंडित तीसरे स्थान पर रहे। टीएलएम मेला के दौरान ही विद्यालय में संकुल केन्द्र का उदघाटन आगत अतिथियों के द्वारा किया गया। विगत 31 दिसंबर...