गंगापार, सितम्बर 9 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मंगलवार को विकास खंड मेजा के सिलौधी गांव स्थित एचडब्लूसी केन्द्र पर नवीन प्रसव केन्द्र खोल दिया गया। प्रसव केन्द्र का उद्घाटन मेजा ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने किया। सिलौधी गांव के पूर्व प्रधान राजेश सिंह ने कहा कि डिलीवरी प्वांइट के खुल जाने से स्थानीय ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को अब प्रसव में दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने अधीक्षक के कार्य की सराहना की। सीएचओ प्रवीण कुमार, एएनएम प्रतिभा, वीपीएम सुमन कुशवाहा सहित विभिन्न गांवों की आशा व स्वास्थ्य कार्यकत्री मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...