गंगापार, मई 19 -- तहसील क्षेत्र के पाठा में पेयजल की समस्या विकराल हो गई है। इस भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए लोग सुबह से शाम तक परेशान हैं। सबसे अधिक समस्या सिलौधी के नई गढ़ी में है, जहां गांव तक सड़क न होने से पानी का टैंकर नहीं पहुंच पा रहा है। गांव की आधी से अधिक आबादी खुद के द्वारा तैयार की गई बावली का पानी निकाल कर पी रहे हैं। गांव के राजेश कुमार पाल ने बताया कि पथरीला इलाका होने से भूजलस्तर काफी नीचे हैं, कुछ लोगों ने नीजी धन से बोर करवा रखा है, लेकिन भूजलस्तर काफी नीचे होने से पंप मशीन पानी सही ढंग से नहीं उठा पा रही है। दो दशक पहले गांव में पेयजल व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर पेयजल योजना स्थापित की गई, लेकिन वर्ष भर पानी की सप्लाई करने के बाद पंप मशीन बंद हो गई। पंप मशीन को जल निगम के इंजीनियर दूसरी जगह उठा ले गए। त...